बेटी के प्रेम प्रसंग से परेशान पिता ने दी हत्या की सुपारी, फर्जी डॉक्टर बन लगाया इंजेक्शन

0
1314
बेटी के प्रेम प्रसंग से परेशान पिता ने दी हत्या की सुपारी

मेरठ (महानाद): कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र के शिवलोकपुरी निवासी एक बाप ने अपनी बेटी के प्रेम-प्रसंग से परेशान होकर उसे जान से मारने के लिए एक वार्ड ब्वॉय को 1 लाख रुपये की सुपारी देे दी। वार्ड ब्वॉय ने अस्पताल की एक महिला कर्मी के साथ मिलकर फर्जी डॉक्टर बनकर बेटी को हाईडोज इंजेक्शन लगा दिया। जब युवती की हालत बिगड़ी और अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच की तो सारा मामला खुल गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि शुक्रवार की देर रात शिवलोकपुरी निवासी एक व्यक्ति ने कंकर खेड़ा के एक अस्पताल में अपनी बेटी को इलाज के लिए भर्ती कराया था। लेकिन थोड़ी देर बाद उसने अपनी बेटी को मोदीपुरम के फ्यूचर प्लस अस्पताल में भर्ती करा दिया। रात्रि में युवती की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। जब चिकित्सकों ने जांच की तो पता चला कि युवती को पोटैशियम क्लोराइड का हाईडोज इंजेक्शन दिया गया था।

शक होने पर अस्पताल प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो युवती को इंजेक्शन देने वाले डॉक्टर की पहचान हो गई और अस्पताल के प्रबंधक आयुष की तहरीर पर पल्लवपुरम पुलिस ने शिलोकपुरी निवासी नरेश कुमार को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर नरेश ने बताया कि वह एक अन्य अस्पताल में वार्ड ब्वॉय का काम करमा है। युवती के पिता ने उसको जान से मारने के लिए उसे 1 लाख रुपये की सुपारी दी है। जिसके लिए वह फर्जी डॉक्टर बनकर अस्पताल पहुंचा और अस्पताल में काम करने वाली एक महिला की सहायता से आईसीयू में दाखिल हुआ और युवती को इंजेक्शन लगाकर फरार हो गया।

बेटी के प्रेम प्रसंग से परेशान पिता ने दी हत्या की सुपारी

नरेश के बयानों के आधार पर पुलिस ने युवती के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी पिता ने बताया कि उसकी बेटी का एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। उसने बेटी को कई बार मना किया लेकिन बेटी मान नहीं रही थी। जिससे उसकी बदनामी हो रही थी। उसने अस्पताल में बताया था कि कि बंदरों का झुंड आ जाने पर युवती छत से गिरकर घायल हो गई है। लेकिन, युवती आत्महत्या करने के लिए छत से कूदी थी। जिसके बाद उसने उसे जान से मारने की ठान ली और नरेश को 1 लाख रुपये में अपनी बेटी को मारने की सुपारी दे दी। पुलिस ने आरोपी नरेश के पास से 90 हजार रुपये बरामद कर अस्पताल की महिला कर्मी सपना को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।