काशीपुर : अधिवक्ता के अत्याचारों से परेशान मौहल्ले वालों ने प्रेस वार्ता कर शासन प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

0
1452

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक अधिवक्ता के अत्याचारों से परेशान मौहल्ले वालों ने पुलिस उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।

मौहल्लावासियों ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि मौहल्ला कटोराताल में भुल्लन शाह बाबा की मजार के पास, छावनी रोड निवासी एडवोकेट के अत्याचारों से समस्त मौहल्लेवासी अत्यन्त परेशान हैं। यह अपने वकील होने का रौब गांठते हैं। कहते हैं कि मेरी जान पहचान बहुत ऊपर तक है, इसलिए मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है।

मौहल्ले वालों ने बताया कि विगत दिनों इन्होंने मौहल्लेवासी मौहम्मद कासिम को भी झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी और कहा था कि अपने पहुंच के बल पर पुलिस से एफआर लगवा लूँगा। यदि कोई बीच बचाव को आया तो उसको झूठे केस में फंसवाकर हमेशा के लिए जेल में बंद करवा दूंगा। वह खुलेआम बिजली की चोरी कर ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करवाते हैं और उसके बदले में अनाप शनाप पैसा वसूल करते हैं। इनके अत्याचारों से सारे मौहल्लेवासी पीड़ित है। डर की वजह से कोई भी इनके विरुद्ध कुछ भी नहीं बोल पाता है।

मौहल्लेवासियों ने शासन व प्रशासन से अपने स्तर से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और इनके अत्याचारों से पीड़ित मौहल्लेवासियों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

प्रेस वार्ता करने वालो में मुख्य रूप से जुनैद, मौ. वसीम, मौ. नाजिम, मौ. नजीर, मौ. फिरोज, मौ. फैजान, आमिर, सुमेज, हामिद, कासिम, मजीर अहमद, वसीम, फहद अली आदि मौजूद थे।