हरिद्वार (महानाद) : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के साईं ज्वेलर्स के स्वामी सौरभ बब्बर और उसकी पत्नी मोना बब्बर ने कर्ज के भारी बोझ से परेशान होकर हरिद्वार पहुंचकर गंगा में कूदकर सुसाइड कर लिया। इस हृदयविदारक घटना से मृतक के परिवार सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।
सुसाइड करने से पहले सौरभ बब्बर (35) ने अपनी पत्नी मोना के साथ एक सेल्फी ली और उसे सुसाइड नोट के साथ अपने दोस्तों को व्हाट्सएप पर भेज दिया और फिर दोनों पति-पत्नी ने गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस ने सौरभ के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि मोना की लाश की तलाश की जा रही है।
सौरभ बब्बर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं कर्ज के दलदल में इस तरह फंस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है। मैं और मेरी धर्मपत्नी मोना अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। हमारी किशनपुरे वाली प्रोपर्टी बच्चों के लिए है। हमारे दोनों बच्चे नानी के घर रहेंगे। हमें और किसी पर भरोसा नहीं है। हमारे लेनदारों को हमने अंधाधुंध ब्याज दीं है हम अब और नहीं दे पा रहे हैं। इस दुनिया को अलविदा
आपको बता दें कि सौरभ बब्बर काफी प्रसिद्ध व्यापारी था। पिछले कुछ समय से उसका व्यवसाय मुश्किलों में घिरा हुआ था। परिवार और दोस्तों का कहना है कि सौरभ और मोना ने कभी भी अपनी आर्थिक तंगी के बारे में किसी से खुलकर बात नहीं की थी।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।