हल्द्वानी (महानाद) : मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कुमाऊं कमिश्नर/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत की अध्यक्षता में उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ के पदाधिकारियों के साथ संपन्न हुई बैठक में विगत दिनों से चली आ रही ट्रक मालिकों की हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया गया।
शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशानुसार हल्द्वानी कैंप कार्यालय में विगत दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर चली आ रही ट्रक मालिकों की हड़ताल के संबंध में अध्यक्ष मंडी परिषद (दर्जा राज्यमंत्री) डॉ. अनिल डब्बू की मौजूदगी में उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कमिश्नर दीपक रावत द्वारा विस्तारपूर्वक उनकी मांगों पर चर्चा की गई । ट्रक ओनर्स की विभिन्न मांगों पर चर्चा के दौरान पदाधिकारियों द्वारा सकारात्मक वार्ता होने पर अपनी हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया गया।
चर्चा के दौरान ट्रक मालिकों ने विभिन्न मांगों पर वार्ता की। इस दौरान विभिन्न बातों में सहमति के संबंध में कमिश्नर ने कहा कि पहाड़ों में जाने वाले ओवरलोडेड वाहनों की रैंडम चैकिंग कर धर्म कांटे में उन्हें तुलवाया जाएगा। साथ ही अधिक भार वाले वाहनों का तत्काल चालान आदि की कार्रवाई की जाएगी। इस हेतु उन्होंने परिवहन व पुलिस विभाग को आज ही से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त ओवरलोडेड वाहनों के चालान आदि मामलों पर किसी भी प्रकार से कोई शिकायत आदि प्रकाश में आने पर संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस कार्य में संगठन के द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जाएगा, इसका आश्वासन पदाधिकारियों द्वारा बैठक में अवगत कराया।
बैठक में संगठन की मांग कि जो नेशनल परमिट के वाहन (अधिक टायर वाले) अधिक भार/ ओवरलोडेड पहाड़ों की जा रहे होते हैं उन पर भी तत्काल कार्रवाई की मांग परकमिश्नर ने कहा कि इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बड़े वाहनों को पहाड़ी क्षेत्र में जाने से रोक लगाने के साथ ही उन पर कार्रवाई की जाएगी, ताकि इन वाहनों में आ रही अधिक सामग्री को छोटे वाहनों के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों में भेजा जा सके, ताकि स्थानीय ट्रक व्यवसायियों को भी लाभ मिले।
इसके अतिरिक्त ट्रक एसोसिएशन की मांग जो बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ में संचालित खड़िया, खनन कार्य में जुड़े ट्रक जो अधिक भार लेकर आ रहे हैं उन पर भी कार्यवाही की मांग व ओवरलोडिंग रोके जाने की मांग पर कमिश्नर ने कहा कि संबंधित जिला प्रशासन के माध्यम से उन क्षेत्रों में धर्म कांटा लगाए जाने के साथ ही ओवरलोडिंग को रोके जाने हेतु कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों में ओवरलोडेड वाहनों की रोकथाम हेतु धर्म कांटा लगाए जाने की भी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में देवभूमि ट्रक एसोसिएशन की मांग जो आरटीए की बैठक में उन्हें भी प्रतिभाग करने की थी इस संबंध में कमिश्नर ने कहा कि अगली बैठक से उनकी भी प्रतिभागिता इसमें रहेगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष मंडी परिषद डॉ. अनिल कुमार डब्बू ने कहा कि इस प्रकरण को मुख्यमंत्री द्वारा गंभीरता लिया गया है। ट्रक मालिकों की जो भी मांग है इसका सकारात्मक कार्य करते हुए कानून का पूर्ण पालन कराया जाएगा तथा उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाए।
बैठक में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा, एसपी जगदीश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट एबी वाजपेई, सीओ नितिन लोहनी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी गुरदेव सिंह, अल्मोड़ा अनीता चंद, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, देवभूमि ट्रक महासंघ के अध्यक्ष राकेश जोशी, संघ के पदाधिकारी दिनेश बिष्ट, भाष्कर जोशी, जगमोहन उप्रेती, विक्रम आदि मौजूद रहे।