नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी गिरफ्तार

0
399

रुद्रपुर (महानाद) : उधम सिंह नगर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में नाबालिग से रेप के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

क्षेत्र निवासी एक महिला ने दिनांक- 19.12.2023 को दिनेशपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक युवक उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया और उसके साथ बलात्कार किया है। महिला की तहरीर के आधार पर धारा 363/366/376 आईपीसी व पॉक्सो अधिनियम कीसुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई रजनी गोस्वामी के सुपुर्द की गयी।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 21.12.2023 को अभियुक्त सुमित पुत्र राधेश्याम निवासी तिलपुरी बरीराई, थाना दिनेशपुर, जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं एक और मामले में गदरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बलात्कार के आरोपी को 3 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि दिनांक 20.12.2023 को कानपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना गदरपुर में तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले शशिकांत गौतम जोकि अभी गदरपुर में रह रहा है, ने उनकी नाबालिग पुत्री को अपने कमरे में बुलाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया और किसीको बताने पर उसे व परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है।

तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर में धारा 376 (3)/506 आईपीसी तथा 3/4 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। घटना नाबालिग से संबंधित होने के कारण अभियोग से संबंधित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर एसपी काशीपुर अभय सिह तथा सीओ बाजपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा शशिकांत गौतम पुत्र शिवाकांत गौतम निवासी कस्बा कमासिन, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश हाल निवासी पुरातन शिव मंदिर, रामलीला मैदान के पास, गदरपुर को उसके घर से गिरफ्तारकर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here