गाड़ी लूटने के लिए की थी टैक्सी ड्राइवर की हत्या, दो गिरफ्तार

0
497

हरिद्वार (महानाद) : कांवड़ मेेले के दौरान टैक्सी ड्राइवर की गोली मारकर की गयी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर व क्लीनर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी टैक्सी की चाबी, हजारों रुपये की नगदी व घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि विगत 21 जुलाई की सुबह कोतवाली मंगलौर को सुबह 3 बजे सूचना मिली कि लंढौरा क्षेत्रांर्तगत थिथौला में सड़क किनारे गन्ने के खेत में किसी अज्ञात व्यत्तिळ का शव पड़ा हुआ है, जिसकी गोली मारकर हत्या की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर मौजूद सबूतों को एकत्र किया।

एसएसपी ने बताया कि कुछ समय बाद ही मंगलोर में एक टैक्सी नंबर की स्विफ्ट लावारिस हालत में खड़ी होने की सूचना मिली, जिसका बारीकी से निरीक्षण किया गया। वहीं, मृतक के पास से प्राप्त मोबाइल से संपर्क करने पर परिजनों से जानकारी मिली कि मृतक नाम चंद्रपाल था और वह ओला कैब चलाने का कार्य करता था, उसकी टैक्सी को दो व्यक्तियों ने बुक किया था।

इस पर पुलिस ने टैक्सी बुक करने वालों की तलाश शुरु कर दी और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें कल देवबंद रोड से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से टैक्सी की चाबी, हजारों रुपये की नगदी व घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया।

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि हाईस्कूल पास सौरभ ट्रक चालक है और सन्नी उसके पास क्लीनर का काम करता है। इन्होंने लूट के उद्देश्य से मेरठ से हरिद्वार के लिए ओला कैब बुक कराई थी। यात्रा के दौरान लंढौरा क्षेत्र में सुनसान स्थान देखकर उन्होंने टैक्सी लूटने की कोशिश की। जब चालक चंद्रपाल ने इसका विरोध किया तो एक आरोपी ने चन्द्रपाल को पकड़ लिया और दूसरे ने उसे गोली मार दी। इसके बाद दोनों आरोपियों ने मृतक के पास रखे 2400 रुपये निकाल लिये और कार ले जाकर मंगलोर में पेट्रोल पंप में खड़ी कर दी ताकि एककृदो दिन बाद जब मामला शांत हो तो गाड़ी को चुपके से अपने साथ ले जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here