सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने एम्बुलेंस की आड़ में गांजे की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 58 किलो 16 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा निर्देशन, सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 लोगों को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि आज दिनांक 19.12.2024 को एसआई राजवीर सिंह, एएनटीएफ प्रभारी एसआई मोहन सिंह पुलिस बल के साथ सीतावनी जाने वाली रोड में वन बैराज चौकी पर संयुक्त रुप से चैकिंग कर रहे थे। तभी प्रातः के लगभग 07.30 बजे पाटकोट रोड से एक सफेद रंग की मारुति ईको एम्बुलेंस नम्बर यूपी बीएन 0419 आती दिखाई दी। नजदीक आने पर पुलिस टीम को देखकर एम्बुलेन्स में बैठे व्यक्ति व चालक दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें तत्काल मौके पर ही पकड़ लिया गया। मौके पर वाहन को चैक किया गया तो वाहन से 5 कट्टों में कुल 58 किलो 16 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम रणधीर सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह नि. वार्ड नं. 15, काजीपुरा, सिविल लाइन, मुरादाबाद तथा अरुण कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम सत्तीखेडा, पो. उदयवाला, थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद बताया। दोनों के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच एसआई नीरज चौहान द्वारा की जा रही हैं।
पुलिस टीम में एसआई राजवीर सिंह नेगी, एएनटीएफ प्रभारी एसआई मोहन सिंह, कां. राजेन्द्र जोशी, सोनू सिंह तथा राजीव कुमार शामिल थे।