1 किलो अफीम के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

0
341

दिनेशपुर (महानाद) : पुलिस ने दो नशा तस्करों को 1 किलो 20 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा नशे का अवैध कारोबार करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एएनटीएफ प्रभारी उधम सिंह नगर व थानाध्यक्ष दिनेशपुर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना दिनेशपुर पुलिस एवं एएनटीएफ टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 08.03.2024 की रात्रि में लोकसभा सामान्य निवार्चन के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान जाफरपुर रोड पर अग्रेजी शराब के ठेके के पास से अमरजीत सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह तथा जुझार सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासीगण वार्ड नं. 3, दिनेशपुर को 1 किलो 20 ग्राम अवैध अफीम मय बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अफीम वे बदायूं निवासी प्रेम उर्फ बंटी से खरीद कर लाये थे।

बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना दिनेशपुर में धारा 8/18/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here