रामनगर : भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े दो नशा तस्कर

0
320

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी के दिशा निर्देशन में एसआई पीसी मासीवाल एवं मनोज अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तेलीपुरा रोड पर गश्त/चैकिंग कर प्लाईवुड फैक्ट्री से पहले सड़क किनारे पहुंचे तो थोडी देर बाद सड़क से बगीचे की ओर जाने वाले रास्ते पर अन्दर से एक मोटरसाइकिल आती दिखायी दी, जिस पर 02 व्यक्ति सवार थे।

जैसे ही मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों की नजर पुलिसकर्मियों पर पड़ी तो उन्होंने मोटरसाइकिल रोक ली और सकपकाकर मोटरसाइकिल को मोड़कर वापस बगीचे की तरफ भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें शक होने पर मोटरसाइकिल अपाचे यूके 04 भ् 4783 सहित कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। उक्त दोनों व्यक्तियों के बीच एक काले रंग का बड़ा पिट्ठू बैग रखा था, जो मोटरसाइकिल में पीछे बैठे व्यक्ति ने अपनी गोद पर रखा था।

दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए सकपकाने का कारण पूछा तो मोटरसाइकिल चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अर्जुन सिंह सैनी पुत्र गजराम सिंह सैनी निवासी टांडा मल्लू, रामनगर, जिला नैनीताल तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शमशेर पुत्र शेर अली निवासी सावल्दे पूरब, रामनगर, नैनीताल बताया तथा सकपकाने के सम्बन्ध मे कोई संतोषजनक जवाब नही दे सकेै सख्ती से पूछने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हमारे पास गांजा है। जिसे उन्होंने मोटरसाइकिल से नीचे उतारकर पुलिस कर्मियों को खोलकर दिखाया। जिसके अंदर एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा के कट्टे के अंदर गहरे हरे रंग का पत्तीनुमा पदार्थ गांजा भरा था।
ि
दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में एसआई बीसी मासीवाल, मनोज अधिकारी , कां. मौ. आसिफ तथा अभय सिंह शामिल थे।