प्रदेश में दो बड़े हादसे, दो लोगों की मौत, तीन लोग गंभीर घायल…

0
83

Accident: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। प्रदेश से दो बड़े हादसो की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात गुप्तकाशी-छेनागाड़ उछोला सड़क मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से बड़े हादसे का शिकार हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं देर रात कनखल थाना क्षेत्र में हरिद्वार की ओर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार गाड़ी ने हाईवे पर चल रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो युवक गंभीर हो गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पहला हादसा रुद्रप्रयाग में हुआ है। यहां गुप्तकाशी-छेनागाड़ उछोला सड़क मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सुनील पुत्र वसुदेव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम उछोला (वाहन चालक), दिलीप लाल पुत्र शेरू लाल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम क्यार्क बरसूडी, जगदीश सिंह पुत्र इंद्र सिंह उम्र 36 वर्ष ग्राम उछोला सवार बताए जा रहे थे। हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों की ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में मंगलवार रात तेज गति से आ रही XUV गाड़ी अभी फ्लाईओवर से उतर होटल गेंजेस रिवेरा के सामने हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी जैसे ही वहां पहुंची थी कि आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने टक्कर मार दी।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्सयूवी जैसी मजबूत गाड़ी के भी आगे से परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को कोई फर्क ही नहीं पड़ा।