शोरूम से 163 मोबाईल फोन चुराने वाले घोड़ासहन गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

0
667

सलीम अहमद
हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने वन प्लस के शोरूम से163 मोबाइल फोन व रुपये चोरी करने वाले घोड़ासहन गिरोह के दो चोेरों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि दिनांक 09/09/2022 को नैनीताल रोड, चर्च कम्पाउण्ड के पास स्थित वन प्लस मोबाईल शोरूम में अज्ञात चोरों द्वारा नकबजनी किये जाने की सूचना प्राप्त हुई सूचना प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मामले में दुकान मालिक विष्णु खण्डेलवाल पुत्र आनन्द प्रकाश खण्डेलवाल निवासी ट्रस प्रकाश एकले बाईपास रोड, आगरा हाल निवासी चर्च कम्पाऊण्ड, नैनीताल रोड ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके शोरूम का शटर ऊपर उठाकर दुकान के अन्दर रखी अलमारी तोड़कर अलमारी में रखे लगभग 163 मोबाईल एवं गल्ले में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये नकदी चोरी कर ली है। जिस पर कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर नं. 484/2022 धारा 380/457 भदावि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर कोतवाल हरेन्द्र चौधरी द्वारा विवेचना तत्काल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव एसआई प्रकाश पोखरियाल के सुपुर्द की गयी।

क्षेत्र में हुई सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने व घटना का खुलासा करने हेतु डीआईजी कुमायूं डॉ. नीलेश आनन्द भरणे द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। वहीं, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा स्वयं घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अधीनस्थों को अतिशीघ्र उक्त चोरी की घटना का खुलासा करने तथा संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम गठित की गयी।

उक्त क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह, सीओ हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाल हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में 05 टीमें गठित की गयी तथा अभियुक्तों की तलाश, सुरागरसी हेतु दिल्ली, पीलीभीत, गोरखपुर, बिहार, हल्द्वानी, उधम सिंह नगर, काशीपुर, तथा मुरादाबाद रवाना किया गया एवं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी/ सर्विलांस का भली-भांति से अवलोकन करने हेतु लगाया गया।

गठित पुलिस टीमों द्वारा प्राप्त इनपुट के आधार पर प्रथम दृष्टिया उक्त चोरी की घटना में घोड़ासहन गैंग की संलिप्तता प्रकाश में आयी एवं सीसीटीवी में नजर आ रहे संदिग्धों के विषय में मोतीहारी बिहार व दिल्ली की टीमों को अवगत कराया गया। पुलिस द्वारा घटना के 24 घण्टे के भीतर ही चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया था। उक्त शातिर गैंग चोरी की घटना को अन्जाम देने के बाद चोरी का माल अपने अन्य साथियों के माध्यम से नेपाल भेज देते हैं और स्वयं अलग- अलग जगहों को चले जाते हैं जिनकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है।

इसी क्रम में ज्ञात हुआ कि उक्त गिरोह घोड़ासहन गैंग द्वारा मध्य प्रदेश के इन्दौर शहर के थाना मल्हारगंज के एमजी रोड स्थित कृष्णा वॉच शोरूम से दिनांक 1/09/2022 को 22 लाख रुपये की 500 टाईटन की घड़ियो को चोरी किया गया है। जांच में गैंग के कार्य प्रणाली इन्दौर की घटना हल्द्वानी की घटना के समान थी एवं इन्दौर पुलिस द्वारा भी गैंग के सदस्यों को तलाश किया जा रहा था।

उपरोक्त क्रम में बिहार भेजी गयी हल्द्वानी पुलिस टीम द्वारा इनपुट दिया गया कि घोड़ासहन गैंग उत्तराखण्ड क्षेत्र में फिर से घटना करने की फिराक में है तथा इनके कुछ सदस्य काशीपुर, रामनगर क्षेत्र के बड़े मोबाईल शोरूम की रैकी करने के लिए आने वाले हैं। पुलिस टीम को तत्काल सतर्क कर सुरागरसी हेतु क्षेत्र में भेजा गया जिनके द्वारा आज दिनांक 18/09/2022 को हल्दुआ बैरियर, रामनगर से घोड़ासहन गैंग के दो सदस्यों नईम देवान पुत्र मुन्ना दीवान उम्र 28 वर्ष निवासी हसन नगर, घोड़, मोतिहारी, बिहार व विक्रम पुत्र कुमार प्रेम चंद्र प्रसाद 89 घोड़ासहन गू लेरिया टोला, मोतीहारी, बिहार को मय चोरी किये 06 मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों से यह तथ्य प्रकाश में आया कि वे दोनों घोड़ासहन के जीतू गैंग के सदस्य हैं। इनके द्वारा बताया गया है कि हमारे गैंग में 8-10 आदमी हैं। हमारे गैंग में से मोबिन, राजन व नईमुद्दीन जहाँ घटना करनी होती हैं वहाँ 2-3 दिन पहले रैकी कर लेते हैं। हम लोगों ने दिनांक 01/09/2022 को इन्दौर के घड़ी के शोरूम में चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया था। जहाँ से मिले माल को जीतू ने अपने आदमियों की सहायता से नेपाल भेज दिया था। इसके बाद मोबिन, राजन व नईमुद्दीन ने हल्द्वानी में घटित घटना से करीब 2-3 दिन पूर्व हल्द्वानी आकर मोबाईल की दुकानों की रैकी की थी और दिनांक 08/09/2022 को गैंग के 08 लोग क्रमशः नईम देवान, जीतू उर्फ चूना, मोबीन, नईमुद्दीन, राजन, अर्जुन, रोशन व विक्रम दिल्ली आनन्द विहार से वाल्वो बस से हल्द्वानी आये और रात में हल्द्वानी पहुँचे।

इसके तुरन्त बाद नैनीताल रोड स्थित वन प्लस के शोरूम की दुकान के पास पहुंचे जहाँ पर हमने चादर की आड़ में दुकान का शटर उठाया और हमारे 02 साथी राजन व अर्जुन दुकान के अन्दर गये तथा हम लोग दुकान से दूर हटकर पुलिस की निगरानी करने लगे कहीं पुलिस तो नही आ रही है। कुछ देर बाद दुकान के अन्दर गये हमारे साथियों ने इशारा किया तो हम लोग दुकान के पास गये अपने साथियों को मोबाईल से भरे हुए बैग सहित बाहर निकाला और तुरन्त बस अड्डे पहुँच कर मैं और अर्जुन मुरादाबाद वाली बस में बैठ गये और हमारे बाकी 06 साथी दिल्ली वाली बस में बैठ गये। हम लोग इसके बाद दिल्ली गैंग लीडर जीतू के कमरे में पहुँचे जहाँ से अगले दिन जीतू ने फोन लेकर मुझे और विक्रम को बिहार भेज दिया। रास्ते में से विक्रम और मैंने 6 फोन लालच में आकर बाद में अलग से बेचने के लिए निकालकर अपने पास रख लिए। बाकी फोन से भरा बैग जीतू के बताये अनुसार डॉ. निजामुद्दीन देवान को मोतीहारी, बिहार में दे दिया। उसके बाद हम लोग अलग – अलग जगह घूम रहे थे। मैं और विक्रम जीतू के बताये अनुसार फिर से काशीपुर व रामनगर में बड़े मोबाईल शोरूम की रैकी करने के लिए आये थे और रैकी करने के बाद दिल्ली जीतू के कमरे में जाने वाले थे परन्तु पुलिस ने पकड़ लिया।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के कब्जे से हल्द्वानी शोरूम से चोरी किए गए 6 मोबाइल फोन कीमत लगभग 2 लाख 64,000 हजार रुपये के बरामद हुए है।

गिरोह की कार्यप्रणाली – घोड़ासहन गिरोह अधिकतर मोबाईल शोरूम एवं महंगी घडियों, सर्राफा व महंगे इलेक्ट्रानिक उपकरण के शोरूम को ही अपना निशाना बनाते हैं। घोड़ासहन गिरोह के सदस्य चादर फैलाकर उसकी आड़ इस तरह खड़े हो जाते हैं कि वहाँ से कोई गुजरे तो पर्दे की वजह से उसका ध्यान शटर पर न जाये एवं शोरूम के शटर को उठा लेते हैं व ऐसे शोरूम को चिन्हित करते हैं जिनके शटर में सेंट्रल लॉक न हो। इसके उपरान्त गिरोह के 1-2 सदस्य शोरूम के अन्दर चले जाते हैं बाकी आसपास निगरानी करते हैं। चोरी का काम पूरा होने पर बाहर खड़े सदस्य फिर से चादर फैलाकर शोरूम के अन्दर से अपने साथियों को निकालकर तुरन्त शहर छोड़ देते हैं। गिरोह के कुछ सदस्यों द्वारा 2-3 दिन पहले शोरूमों की रैकी की जाती है। चोरी के बाद माल लेकर गैंग के सदस्य दिल्ली जाते हैं जहां से इनका एक सदस्य माल लेकर नेपाल जाकर माल बेच देता है, फिर रूपये आपस में बांट लेते हैं।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष कालाढूंगी नन्दन सिंह रावत, एसएसआई हल्द्वानी विजय मेहता व महेन्द्र प्रसाद, एसआई प्रकाश पोखरियाल, राजवीर सिंह नेगी, दिनेश जोशी, संजीत राठौड़, जगदीप नेगी, धर्मेंद्र कुमार, रविन्द्र राणा, नीतू सिंह, हे.का. मौ. आकिल, कां. अमनदीप, दिलशाद, अरुण राठौर, ललित श्रीवास्तव, त्रिलोक सिंह, कुन्दन कठायत, अशोक रावत, नसीम अहमद, बंशीधर जोशी, इसरार नबी, संजीत राणा, प्रकाश बड़ाल, संजीव राज, भगवान सैलाल, घनश्याम रौतेला, शेखर मल्होत्रा, प्रदीप, दिनेश नगरकोटी तथा अनिल गिरी शामिल थे।

डॉ. नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 40 हजार रुपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी है।
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 20 हजार रुपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।