काशीपुर : गौवंशीय पशुओं को मुजफ्फरनगर बेचने ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

0
236

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडा थाना पुलिस ने पिकअप में क्रूरतापूर्वक लादकर दो गौवंशीय पशुओं (गायों) को ले जा रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

बता दें कि कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में फ्लाईओवर केवीआर हास्पिटल के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाजपुर से आ रही पिकअप संख्या यूके 18 सीबी 1638 को रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर वाहन जसपुर की तरफ भाग गया। पुलिस ने वाहन का पीछा कर लालपुर टोल प्लाजा के पास वाहन सहित दो व्यक्तियों को दबोच लिया।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम दिलशाद अहमद पुत्र इस्लाम निवासी बुढ़ाना, नाज पैलेस, थाना बुढाना, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश तथा जुगनू सैनी पुत्र रामकिशोर निवासी डागपुरी, सरदारनगर, थाना गदरपुर, बताया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह जाफरपुर की तरफ से सस्ते दामों में गौवंशीय पशुओं को खरीद कर मुजफ्फरनगर मंडी में बेचने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, एसआई राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल सुमित कुमार, सत्येन्द्र पाल, कुंदन भौर्याल आदि शामिल थे।