बिग ब्रेकिंग: ऋषिनगरी के गंगा घाटों पर दो पर्यटक डूबे, सर्च अभियान जारी

0
685
ऋषिकेश (महानाद) : मुनिकीरेती क्षेत्र में गंगा में अलग – अलग स्थानों पर 2 युवकों के डूबने की सूचना सामने आई है। पहली घटना में पटना, बिहार निवासी 27 वर्षीय राहुल राज अपने परिवार के साथ सच्चा धाम घाट के पास नहा रहा था, अचानक राहुल राज मौके पर डूब गया। जिसकी चूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग अभियान चला रही हैं।

 

दूसरी घटना तपोवन के पास आईएसबीटी कैंप के पास अपने 4 दोस्तों के साथ गंगा में नहाने उतरा दिल्ली निवासी 29 वर्षीय आशीष कुमार गंगा में डूब गया। जिसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है।

मुनिकीरेती थाना के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि अलग- अलग 2 घटनाओं में 2 युवकों के डूबने की सूचना है। जिनमें 1 दिल्ली निवासी 29 वर्षीय आशीष कुमार है और पटना बिहार निवासी 27 वर्षीय आशीष कुमार है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है।