गर्जिया में कोसी में नहाने उतरे दो युवकों की मौत

0
1979

सलीम अहमद

रामनगर (महानाद) : मुरादाबाद से गर्जिया मंदिर घमने आये दो युवकों की कोसी में नहाते हुए डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने नदी से बाहर निकाला। पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया।

बता दें कि कल मंगलवार को फेज दो, आशियाना कॉलोनी, मुरादाबाद निवासी गौरव भाटिया (30 वर्ष) पुत्र इंदर भाटिया तथा अतुल कुमार (29 वर्ष) पुत्र महेश कुमार निवासी कार से गर्जिया घूमने आये थे। प्रत्यक्षदर्शियोंके अनुसार दोनों युवक गर्जिया मंदिर के पीछे बने गहरे कुंड में नहाने चले गये। कई लोगों ने उन्हें गहरे कुंड में जाने से मना भी किया लेकिन वे नहीं माने और दोपहर के लभग 3 बजे दोनों गहरे कुंड में डूब गए। आसपास के लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने दोनों युवकों के शवों को गहरे कुंड से बाहर निकाला।

गर्जिया चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि दोनों युवकों की कार से मिले मोबाइल से उनकी पहचान हुई। जिसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई और दोनों युवकों के शवों को रामनगर के अस्पताल की मोर्चरी में रखवा गया।

वहीं, नायब तहसीलदार डीसी मिश्रा ने बताया कि डीएम धीराज गर्ब्याल के आदेश पर दोनों शवों का रात में ही पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया।

उधर, रामनगर पहुंचे मृतक अतुल कुमार के परिजनों ने बताया कि दोनों प्रोपर्टी डीलिंग का काम करते थे। अतुल की शादी फरवरी में होनी थी।