रामनगर में पकड़े गये काशीपुर के 2 युवक, टाटा टियागो कार से कर रहे थे ये काम

0
5997

रामनगर (महानाद) : रामनगर पुलिस ने काशीपुर के 2 युवकों को टाटा टियागो कार से गांजे की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके पास से 17.14 किलो गांजा बरामद हुआ है।

आपको बता दें कि एसआई सुनील धानिक कां. कविन्द्र सिंह, मेघा चन्द्र, भूपेन्द्र पाल व प्रयाग कुमार के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जैसे ही वे हल्दुवा होते हुये थारी गांव से आगे बंजारी को जाने वाले रास्ते पर पहुंचे तो एक टाटा टियागो कार आती दिखाई दी। कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें 17.14 किलो गांजा बरामद हुआ। कार सवार दोनों युवकों ने अपने नाम दिग्विजय सिंह (27 वर्ष) पुत्र सुरेश चौहान निवासी हिम्मतपुर इस्माईल, काशीपुर तथा नेमपाल यादव (26 वर्ष) पुत्र पान सिंह निवासी ढकिया नं. 1, कुण्डेश्वरी, काशीपुर बताया।

दोनों युवकों ने बताया कि उक्त गांजा वे सराईखेत साइड से लेकर आ रहे हैं तथा यहाँ पीरुमदारा-काशीपुर की तरफ ऊँचे दामों में बेचकर थोड़ा मुनाफा कमाना चाह रहे थे। दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20, 60, 8 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here