रामनगर : त्यौहारों के मद्देनजर कोतवाली में आयोजित की गई शांति बैठक

0
621

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : आज दिनांक 14.03.2022 को आगामी होली त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्वक मनाये जाने हेतु कोतवाली रामनगर प्रांगण में उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल की अध्यक्षता एवं कोतवाल अरुण सैनी की उपस्थिति में रामनगर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में आगामी त्यौहारों को शान्ति व सौहार्दपूर्वक मनाये जाने, त्यौहार के दिन शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही, क्षेत्र में अवैध शराब का प्रचलन बन्द करने, पूर्व से नियत स्थानों पर ही होलिका दहन करने, होली त्यौहार पर होने वाली वसूली पर लगाम लगाने पर सहमति बनी।

इसके अतिरिक्त होली के त्यौहार पर रंग वाले दिन बाहरी जनपदों मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, उधम सिंह नगर के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग रामनगर में आने वाले तथा कार्बेट नेशनल पार्क के अन्दर स्थित पनियास्रोत मजार पर बिना अनुमति जाने वाले लोगों पर भी लगाम लगाने तथा उक्त लोगों को रोकने हेतु सम्पूर्ण उपाय किये जाने पर सभी ने अपनी सहमति प्रकट की।

गोष्ठी में अध्यक्ष नगर पालिका रामनगर मौ. अकरम, अ.स. अभि. पेयजल निगम नरेन्द्र कुमार, सफाई निरीक्षक नगर पालिका राजकुमार भारती, अध्यक्ष व्यापार मन्डल दिनेश चन्द्रा, वन विभाग के प्रतिनिधि सहित विभिन्न धर्मों व सम्प्रदायों के सभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here