रुद्रपुर (महानाद) : ऊधम सिंह नगर पुलिस ने गैंगस्टरों पर करारा प्रहार करते हुए अभियुक्तों की 06 करोड़ से अधिक की सम्पति का चिन्हींकरण कर जिलाधिकारी को जब्तीकरण हेतु रिपोर्ट प्रेषित कर दी है।
बता दें कि उधम सिंह नगर के एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी द्वारा जनपद में गैंगस्टर एक्ट के विभिन्न अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध विवेचकों द्वारा की जा रही कार्यवाही का पर्यवेक्षण करते हुए अभियुक्तों की आर्थिक कमर तोड़ने हेतु उनकी 06 करोड़ से अधिक की सम्पति का चिन्हींकरण कराकर जिलाधिकारी को जब्तीकरण हेतु रिपोर्ट प्रेषित कर दी है।
– थाना पन्तनगर में पंजीकृत एफआईआर सं. 134/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक सिंह मेहता, ललित सिंह मेहता व मोहन सिंह मेहता निवासी शान्तिपुरी नं.-3, पन्तनगर, जिला उधम सिंह नगर द्वारा अवैध खनन से अर्जित सम्पत्ति करीब 1,60,90,000/- रुपए की सम्पत्ति जब्तीकरण।
-थाना पुलभट्टा में पंजीकृत एफआईआर सं. 14/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त फाजिल खां पुत्र सादिक खाँ निवासी इन्द्रनगर, यूनिस की डेरी के पीछे, वार्ड नम्बर 20, पुलभट्टा, उधम सिंह नगर की अपराध से अर्जित अवैध धन से क्रय किये तिमंजिले मकान, जमीन, अन्य दुमंजिला मकान, 06 मोटर साइकिलें, टैªक्टर, कार, मिनी वैन, टैम्पो की अनुमानित कीमत करीब 1,82,00,000/- रुपए की सम्पत्ति जब्तीकरण।
-पुलभट्टा में पंजीकृत एफआईआर सं. 14/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त वसीम पुत्र इब्राहिम निवासी वार्ड नम्बर 18, सिरौलीकला, चारबीया, पुलभट्टा, उधम सिंह नगर व अपने परिजनों के नाम अपराध से अर्जित अवैध धन से क्रय किये गये एक पुराना व एक नया मकान, वाहन पिकप, टैम्पो, कार, 10 मोटर साइकिलें कुल कीमत लगभग 30,00,000/- रुपए की सम्पत्ति जब्तीकरण।
– थाना कुण्डा में पंजीकृत एफआईआर सं. 134/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के मुख्य अभियुक्त गैंग लीडर जगरूप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी भरतपुर, पन्नू फार्म, थाना कुण्डा, उधम सिंह नगर द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपने आर्थिक एवं अन्य लाभ प्राप्त करने के आशय से आम जनमानस में भय, अभित्रास एवं आतंक का माहौल बनाकर सीधे-सादे एवं अन्य व्यक्तियों से डरा धमका कर अवैध धन से कय किये गये वाहनों 06 टीपर, 05 मोटरसाइकिलें, 04 ट्रैक्टर, 01 स्कार्पियो, 01 टैक्सी जिनकी कुल कीमत लगभग 2,09,14,505/- रुपए की सम्पत्ति जब्तीकरण।
– थाना नानकमत्ता में पंजीकृत एफआईआर सं. 254/ध्2022 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त कक्का सिंह पुत्र बग्गा सिंह निवासी ग्राम गिधौर, थाना नानकमत्ता, जनपद ऊधम सिंहनगर व उसकी पत्नी अमरजीत कौर के द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन कुल 39,17,895/- रुपए की सम्पत्ति जब्तीकरण।
– थाना नानकमत्ता में पंजीकृत एफआईआर सं. 254/2022 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त हरजिन्दर उर्फ लाली उर्फ जस्सी उर्फ परमजीत सिंह पुत्र बग्गा सिंह निवासी ग्राम गिधौर, थाना नानकमत्ता, जनपद ऊधम सिंह नगर व उसकी पत्नी अमनदीप कौर के द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन कुल 9,50,802/- रुपए की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है ।
विभिन्न प्रकरणों में अब तक कुल गैंगस्टर के अभियुक्तों की 6,30,73,202/- रुपए ( 6 करोड़ 30 लाख 73 हजार 202 रुपए ) की सम्पति का चिन्हींकरण कर जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को जब्तीकरण हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।