‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत श्रमदान कर उधम सिंह नगर पुलिस ने चलाया स्वच्छता अभियान

0
372

रुद्रपुर (महानाद) : दिनांक 15 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक देशभर में चलाये जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयन्ती से पूर्व दिवस पर श्रद्धांजलि स्वरूप श्रमदान के रूप में आयोजित विशाल स्वच्छता अभियान ‘एक तारीख-एक घण्टा’ के तहत आज दिनांक 01.10.2023 को एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस दौरान एसएसपी द्वारा स्वयं समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पुलिस लाइन रुद्रपुर परिसर में सफाई की गयी। स्वच्छता अभियान में जवानों द्वारा भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत जनपद के समस्त थाना/चौकियों, फायर स्टेशन यूनिटों व पुलिस कार्यालय में पुलिस कर्मियों द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here