UKPSC ने इस भर्ती के लिए टाइपिंग परीक्षा को लेकर जारी किए महत्वपूर्ण निर्देश, पढ़ें…

0
197

UKPSC Update: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि आयोग ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022 (दिव्यॉंगजन हेतु) हिन्दी /अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए है। आइए जानते है डिटेल्स…

जानें नियम और निर्देश

1. परीक्षार्थी सर्वप्रथम यह सुनिश्चित कर लें कि आपका की-बोर्ड ठीक प्रकार से कार्य कर रहा है। किसी भी समस्या के लिए टेस्ट से पूर्व ही कक्ष निरीक्षक को अवगत करा दें तथा समस्या का समाधान करवा लें।
2. यह भी भली-भॉंति देख लें कि की-बोर्ड की कैप्स लॉक-की ;(Caps Lock-key)
व नम्बर लॉक-की ऑन/ऑफ तो नहीं है।
3. अभ्यर्थी दूसरे की कम्प्यूटर-स्क्रीन को न तो देखेंगे और न ही आपस में बातचीत
करेंगे। बातचीत करते पकड़े जाने या नकल करने के प्रयास को अनुचित साधन
प्रयोग समझा जाएगा तथा अभ्यर्थी/अभ्यर्थियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी।
4. अभ्यर्थी को टंकण करने के लिए निर्धारित समय 10 मिनट के साथ 5 मिनट का
अतिरिक्त समय अर्थात कुल 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
5. स्टॉप-वॉच के माध्यम से टकंण-परीक्षा का समय (15 मिनट) का निर्धारण
टाईम-कीपर के द्वारा किया जाएगा।
6. हिन्दी टंकण परीक्षा का पेपर MS Word में हिंदी Kruti Dev-10
Font/Mangal Inscript font के Size-16 , अंग्रेजी टंकण परीक्षा का पेपर
Times New Roman Font के Size-16 में टंकित किया जाएगा।
7. परीक्षार्थी को टंकण परीक्षा का मूल प्रश्नपत्र देने से पूर्व 2 मिनट का अभ्यास (Demo) हिन्दी और अंग्रेजी में दिया जाएगा।डेमों में टंकित विषय-वस्तु को संज्ञान में नहीं लिया जाएगा।
8. स्टॉप-वॉच के माध्यम से डेमो का समय (2 मिनट) का निर्धारण टाईम-कीपर के
द्वारा किया जाएगा।
9. हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण में 4000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा गति के मापन हेतु 10 मिनट की अवधि में न्यूनतम 667 की-डिप्रेशन की परीक्षा ली जाएगी। उक्त परीक्षा में पांच प्रतिशत त्रुटियों में छूट का प्राविधान है, जो कि हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण में न्यूनतम 667 की-डिप्रेशन टंकित करने के पश्चात् ही लागू किया जाएगा।
10. प्रश्नगत परीक्षा के विज्ञापन के क्रम संख्या 16 एवं 17 पर अंकित विभाग (परिवहन विभाग(परिवहन आयुक्त कार्यालय) उत्तराखंड तथा परिवहन विभाग संभागीय संवर्ग ) उत्तराखंड, कंप्यूटर में डाटा एन्ट्री के लिए अंग्रेजी टंकण परीक्षा का पेपर Times New Roman Font के Size-16  में टंकित किया जाएगा। जिसमें 8000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति निर्धारित हेतु गति के मापन हेतु 10 मिनट की अवधि में न्यूनतम 1333 की डिप्रेशन की परीक्षा ली जाएगी।
11. कुल टंकित किए गए की-डिप्रेशन में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी अथवा उन्हें संज्ञान में नहीं लिया जाएगा। परन्तु पांच प्रतिशत से अधिक त्रुटि होने पर प्रत्येक
गलत की-डिप्रेशन पर दण्डस्वरूप एक गलत की-डिप्रेशन पर पांच की-डिप्रेशन सही की-डिप्रेशन की संख्या में से कम कर लिए जायेंगे।
12. यदि टाइपिंग करने में कोई त्रुटि होती है तो उसे बैक-स्पेस की सहायता से मिटाया जा सकता है, इसलिए टाईप करने में सावधानी आवश्यक है।
13. परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल फोन, पेजर इत्यादि किसी भी संचार यन्त्र का प्रयोग वर्जित है।
14. टंकण परीक्षा का आरम्भ टाईम-कीपर के द्वारा घंटी बजाकर/स्टार्ट शब्द बोलकर किया जाएगा, तदोपरान्त ही श्रुतलेखक द्वारा विषय-वस्तु का वाचन प्रारम्भ किया जाएगा।

इसी प्रकार परीक्षा समाप्ति पर टाईम-कीपर द्वारा घंटी बजाने/स्टॉप शब्द
बोलने के साथ ही श्रुतलेखक द्वारा विषय-वस्तु का वाचन बन्द कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here