यूकेपीएससी ने किया लोवर पीसीएस की मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक…

0
266

उत्तराखंड के युवाओं के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि यूकेपीएससी ने लोवर पीसीएस 2022  की मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट ukpsc.net.in और psc.uk.gov.in  पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकत हैं। बताया जा रहा है कि मेन्स परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को अब आखिरी स्टेज इंटरव्यू का सामना करना होगा।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड लोवर पीसीएस 2022  की मेन्स परीक्षा में 628 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस परीक्षा में नायब तहसीलदार, उपकारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, कर अधिकारी और खण्डसारी निरीक्षक के पदों के लिए कुल 507 कैंडिडेट्स का मेन्स परीक्षा में सिलेक्ट किया गया है। इसके अलावा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और गन्ना विकास निरीक्षक पदों के लिए कुल 121 कैंडिडेट्स का मेन्स परीक्षा से इंटरव्यू के लिए सिलेक्शन हुआ है। इंटरव्यू जुलाई महीने के अंतिम हफ्ते में आयोजित किए जाएंगे।

बताया जा रहा है कि 28 अगस्त 2022 को उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा–2021 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची आयोग द्वारा वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।  अब मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी की साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन जुलाई के अंतिम सप्ताह से किया जाना प्रस्तावित किया गया है। जिसकी सूचना वेबसाइट पर अलग से जारी कर दी गई जाएगी। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कट ऑफ मार्क्स से संबंधित सूचना आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित की जाएगी।

ऐसे करें चेक

  • उत्तराखंड लोवर पीसीएस का रिजल्ट चेक करने के लिए psc.uk.gov.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Announcement सेक्शन में जाएं।
    Combined State (Civil) Lower Subordinate Service Examination- 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने पीडीएफ फाइल खुलकर आ जाएगी। फाइल में अपना रोल नंबर चेक करें।
  • भविष्य के लिए इस फाइल को अपने पास सुरक्षित रख लें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here