Ukpsc Jobs: समूह ग के करीब 500 पदों पर इसी माह निकलेगी भर्ती, पढ़े डिटेल्स…

0
64

Sarkari Naukri: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में जल्द ही समूह-ग के पदों पर भर्ती निकलने वाली है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा समूह ग के करीब 500 पदों पर भर्ती के लिए इसी महीने विज्ञप्ति जारी होने जा रही है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस महीने विभिन्न पदों पर भर्ती निकलनी है। बताया जा रहा है कि इस माह के अंतिम सप्ताह में पर्यावरण पर्यवेक्षक-प्रयोगशाला सहायक के 434 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसके साथ ही  मानचित्रकार-प्रारूपकार के 60 पदों पर भर्ती का विज्ञापन भी जारी होने वाला है। विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

बताया जा रहा है कि आयोग के 12 से ज्यादा भर्तियों के प्रस्ताव (अधियाचन) वर्तमान में शासन के पास लंबित हैं। ऐसे में आने वाले समय में बंपर भर्तियों की उम्मीद जताई जा रही है। युवा भर्ती के लिए तैयारियां शुरू कर लें। माना जा रहा है जल्द ही नई भर्ती निकल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here