UKSSSC: आयोग ने जारी किया समूह-ग की नौ भर्तियों का कैलेंडर, अगस्त तक होंगी परीक्षाएं…

0
135

देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग की नौ भर्तियों का कैलेंडर जारी किया है। वहीं इन भर्तियों की परीक्षा इस साल 2024 मई से अगस्त के बीच में ये भर्ती परीक्षाएं कराई जाएंगी।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव के मुताबिक, ये सभी प्रस्तावित तिथियां हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि वे इस हिसाब से अपनी तैयारी में जुटे रहें। सचिव सुरेंद्र सिंह रावत की ओर से जारी कैलेंडर में बताया गया है कि वन विभाग स्केलर भर्ती के लिए शारीरिक मापजोख परीक्षा 15 मई को होगी।

हवलदार प्रशिक्षक की शारीरिक मापजोख परीक्षा एक जून को, आबकारी सिपाही, परिवहन आरक्षी, उप आबकारी निरीक्षक, हॉटस्टल मैनेजर ग्रेड-3, गृहमाता भर्ती की परीक्षा नौ जून को, अनुदेशक विद्युतकार, फिटर व अन्य की परीक्षा 26 से 29 जून को, सहायक अध्यापक एलटी भर्ती परीक्षा 30 जून को, वाहन चालक भर्ती परीक्षा सात जुलाई को, सहायक भंडारी भर्ती परीक्षा 14 जुलाई को, स्केलर भर्ती की परीक्षा चार अगस्त को और हवलदार प्रशिक्षक भर्ती की परीक्षा 11 अगस्त को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here