यूकेएसएसएससी ने भर्ती परीक्षा के लिए किए ये खास इंतजाम, पुलिस करेगी अभ्यार्थियों की चैकिंग…

0
238

उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा में धांधली के बाद विवादों में घिरा यूकेएसएसएससी एक बार फिर से भर्ती परीक्षा कराने वाला है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) 21 मई को होनी है। जिसके लिए आयोग ने कई कड़े कदम उठाए है तो वहीं कई लोगों पर रोक लगा दी है। आइए जानते है कल होने वाली परीक्षा में आयोग क्या खास एहतियात बरतेगा।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रविवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रदेश के पौड़ी, देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, में सचिवालय सुरक्षा संवर्ग रक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।  चारों जिलों में चुनावी मोड में ये परीक्षाएं होंगी, जिसके लिए प्रशासन के अधिकारियों को नोडल बनाया गया है। पूर्व में हुए पेपर लीक से सबक लेते हुए यूकेएसएसएससी ने इस बार कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

बताया जा रहा है कि इस भर्ती परीक्षा के लिए 62 केंद्र बनाए गए हैं। कोषागार में सीसीटीवी की निगरानी में रखे हुए पेपर रविवार को मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएंगे।पुलिस, प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हर केंद्र पर अलग-अलग तैनात किया गया है। नोडल अधिकारियों की निगरानी में परीक्षा होगी। खास बात ये भी है कि परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों के बजाए पुलिस हर अभ्यर्थी की चेकिंग करेगी। संदिग्ध होने पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here