सलीम अहमद
देहरादून (महानाद) : सौर घाटी विक्रेता संघ का प्रतिनिधिमंडल कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के नेतृत्व में द्विपक्षीय वार्ता में सचिव खाद्य उत्तराखंड ब्रजेश संत से मिला। वार्ता में शासन की ओर से अपर सचिव रुचि मोहन रयाल, अपर आयुक्त एमसी पांगती, डिप्टी आरएमओ पीसी घिल्डियाल और विक्रेता संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मनोज पांडे, नरेंद्र शर्मा, अनिल जोशी, ललित महर, कैलाश जोशी आदि उपस्थित थे।
बैठक में उत्तराखंड के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को मानदेय प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से रखा गया। लंबित विक्रेताओं के देय पर सचिव ने कहा की किसी का भी कोई भुगतान डीएसओ स्तर पर नहीं रुकना चाहिए। लाभांश भुगतान के लिए बिल मांगा जाना आवश्यक नहीं तो डिस्पैच के आधार पर भुगतान किया जाये। डोर टू शॉप में भौगोलिक परिस्थितियों के कारण आ रही दिक्कतों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
कोरोना काल में मृतक विक्रेताओं के आश्रितों को मुआवजा प्राथमिकता के आधार पर भुगतान हो। पीले राशन कार्ड पर गेहूं 10 किलो, चावल 10 किलो प्रदान किये जाने हेतु पत्रावली तैयार करने को कहा। एसएफवाय पर लाभांश 180 रुपये कर विक्रेताओं की आय बढ़ाने पर भी पत्रावली प्रस्तुत करने को कहा।
सचिव ने सौर घाटी विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों के सरकार को सहयोग करने व वार्ता के माध्यम से समस्याओं का निराकरण करने की पद्धति को सराहा। उन्होंने कहा की विगत दिनों समाचार पत्रों में विभाग में हड़ताल संबंधी खबरों से विभाग की छवि खराब करने की चेष्टा की गई जो उचित नहीं है। वार्ता सफल रही संगठन ने ठोस कार्यवाही की अपेक्षा करते हुए संतोष व्यक्त किया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, राज्यमंत्री डॉ. अनिल डब्बू का वार्ता कराने के लिए आभार प्रकट किया।