काम के तनाव में आकर जिला उद्योग अधिकारी फंदे पर झूला, सुसाइड नोट बरामद…

0
237

रूद्रपुर। ऑफिस के काम के तनाम में आकर एक जिला उद्योग केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। प्रवीन पंचपाल (51) निवासी मुनस्यारी, पिथौरागढ अपने परिवार के साथ अपने ऑफिस के पास ही सरकारी आवास में रहते थे।

सुबह ग्याराह बजे तक जब वो बाहर नहीं आए तो पत्नी ने उनका दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। तो अंदर अधिकारी फंदे से लटका हुए मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

सोसाइड नोट में लिखा गया है कि मेरे ऊपर कार्य का दबाव है और मैं तनाव में हूं, तबादला करवाना चाहता हूं। लेकिन अब मैं आत्महत्या कर रहा हूं। ‘मेरे ऊपर काम का प्रेशर था और मै तनाव में हूं, ट्रांसफर कराना चाहता हूं लेकिन अब मैं आत्महत्या कर रहा हूं।’