उत्तर प्रदेश : जिला पंचायत चुनाव में लहराया भाजपा का परचम, योगी बने नंबर वन

0
118

लखनऊ (महानाद) : उत्तर प्रदेश की 75 जिला पंचायतों में हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज करते हुए 67 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। इससे पहले सपा ने 63 सीटों पर जीत हासिल की थी।

बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 67 सीटों में से 21 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुन लिये गये थे। बाकी बची 46 सीटों पर शनिवार को हुए मतदान के बाद घोषित परिणामों में भाजपा व उसके सहयोगी दल अपना दल के उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया गया। शनिवार को राज्य के 53 जिलों में हुए मतदान में अधिकांश जिलों में भाजपा और सपा-रालोद-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच ही मुकाबला रहा। वहीं एक सीट पर रालोद, चार सीटों पर सपा उम्मीदवार को जीत मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here