टैम्पू, मैजिक में बैठे यात्रियों का उड़ा लेते थे कीमती सामान, चोरी के माल सहित 3 गिरफ्तार

0
516

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने रेकी कर टैम्पू, मैजिक में बैठे यात्रियों का कीमती सामान उड़ा ले जाने वाले 3 युवकों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि दिनांक 16.04.2024 को उत्तराखण्ड पुलिस के कां. संजय सिंह राणा की पत्नी नीमा राणा जो विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु रुद्रपुर से हल्द्वानी के लिए मैजिक वाहन में आ रही थी, इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके बैंग में रखे जेवरात व नगद धनराशि को चोरी कर लिया।

उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल की पत्नी के साथ चोरी की घटित होने पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एएसपी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र व सीओ नितिन लोहनी को मामले के खुलासे हेतु निर्देशित किया गया।

एएसपी व सीओ के निर्देशन व कोतवाल हल्द्वानी उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन करते हुए घटना के अनावरण के निर्देश दिये गये। इस संबंध में चौकी प्रभारी टीपीनगर दीपक बिष्ट व उनकी टीम द्वारा अज्ञात चोरों के संबंध में लगातार जानकारी जुटाते हुए, पूछताछ तथा पुलिस टीम द्वारा मैनुअली पतारसी सुरागरसी करते हुए दिनांक 18.05.2024 को घटना में लिप्त 03 चोरों (सद्दाम पुत्र खुर्शीद, एहसान अली पुत्र शेर मौहम्मद तथा नवाब अली पुत्र भूरे निवासीगण हमीदाबाद, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर, उ.प्र. को चोरी किये गये सम्पूर्ण माल सहित काशीपुर रोड, रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि उनका एक गैंग है जो भिन्न-भिन्न स्थानों पर जाकर टैम्पू, मैजिक व बस स्टैण्ड के आस-पास रेकी करते हैं। इस दौरान अपने साथ सामान ले जाने वाले लोगों को चिन्हित कर जिस वाहन में वो बैठते हैं उसमें गैंग के सदस्य भी बैठ जाते हैं और मौका देखकर यात्री का बैग/अटैची आदि ब्लेड आदि से काटकर उसके अन्दर से कीमती सामान चोरी कर लेते हैं।

तीनों युवक इससे पूर्व भी जनपद रामपुर, बरेली व रुद्रपुर से टप्पेबाजी के मुकदमों में गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

पुलिस टीम में एसआई दीपक बिष्ट, एएसआई राजेन्द्र मेहरा, हे.कां. इसरार नबी, कां. तारा सिंह तथा अनिल टम्टा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here