देहरादून (महानाद) : कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार प्रदेश में जारी सख्त कोरोना कर्फ्यू को 25 मई तक बढ़ाने जा रही है।
केबिनेट मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से चर्चा हो चुकी है और उन्होंने इसके लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है। उनियाल ने कहा कि सरकार की कोशिश कोरोना की चेन तोड़ना है और इसके लिए अभी कम से कम एक हफ्ता और कर्फ्यू लगाने की आवश्यकता है। उनियाल ने कहा कि कर्फ्यू को सिलसिलेवार आगे बढ़ाने का फैसला हो चुका है। चूंकि एक साथ लंबा कर्फ्यू लोगों को मानसिक तौर पर बेचैन कर देता है इसलिए इसे हफ्ता बार बढ़ाने का फैसला किया गया है। उनियाल ने कहा कि इस बीच यह भी देखा जाता रहेगा कि हालात कर्फ्यू हटाने लायक हुए हैं कि नहीं।
उनियाल ने बताया कि उनकी मुख्यमंत्री रावत के साथ बातचीत हो चुकी है। वे भी अभी कर्फ्यू में ढील देने के पक्ष में नहीं हैं।