उत्तराखंडः समूह ग की इन भर्तियों को लेकर आज होगी बड़ी बैठक, इन पर होना है फैसला

0
70

UKSSSC Update: उत्तराखंड में जहां यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में कार्रवाई जारी है। वहीं राज्य की समूह ग भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि यूकेएसएसएससी की एलटी भर्ती सहित आठ अलग-अलग हजारों भर्तियों पर आज फैसला हो सकता है। इन परीक्षाओं की जांच रिपोर्ट उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को मिल गई है। इन परीक्षाओं का भविष्य तय करने के लिए आज आयोग ने बैठक बुलाई है। जिससे युवाओं को राहत मिलने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार युकेएसएसएससी की 3600 पदों की आठ भर्तियों को अभी तक रद्द नहीं किया गया हैं। इन भर्तियों को लेकर युवाओं में असंमजस की स्थिती है। ऐसे में युवा इस पर फैसले का इंतजार कर रहे है।  बता दें कि कैबिनेट बैठक में चार भर्तियां रद्द तो हुईं, लेकिन आयोग ने इन्हें रद्द नहीं किया था। बाद में शासन ने भी आयोग को ही अपने स्तर से फैसला लेने को कहा था।

जांच समिति में हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार जनरल वीके माहेश्वरी और आईटीडीए के टास्क फोर्स के मैनेजर संजय माथुर भी सदस्य हैं। जो इसकी जांच कर रहे है। मामले में जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। जिसपर आज बैठक होने जा रही है।

इन भर्तियों पर होना है फैसला

  • एलटी भर्ती (1431 पद)
  • उत्तराखंड वैयक्तिक सहायक (600 पद),
  • कनिष्ठ सहायक (700 पद),
  • पुलिस रैंकर्स भर्ती (250 पद),
  • वाहन चालक भर्ती (164 पद),
  • कर्मशाला अनुदेशक (157 पद),
  • मत्स्य निरीक्षक भर्ती (26 पद)
  • मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती (272 पद)