उत्तराखंडः तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आया नौ साल का मासूम, पिता के सामने तोड़ा दम…

0
361

Acident in Uttarakhand: उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर जारी है। दर्दनाक हादसे की खबर अल्मोड़ा से आ रही है। यहां एक नौ साल के मासूम की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है  कि मासूम अपने पिता के साथ स्कूल जा रहा था। पिता के सामने बच्चे की की मौत से कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने डंपर चालक गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  नौ वर्षीय निर्मल सिंह पुत्र आनंद सिंह निवासी पांडेयखोला रोज की भांति अपने पिता के साथ अपने एनबूयू पब्लिक स्कूल में जा रहा था। मंगलवार की सुबह जब वह अपनी बहन और पिता के साथ बाइक से स्कूल जा रहा था तो पांडेयखोला बाईपास के पास अचानक पीछे से एक डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि निर्मल बाइक से नीचे गिर गया और डंपर की चपेट में आ गया।

बताया जा रहा है कि आनन-फानन में पिता मासूम को लहुलूहान हालत में बेस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा रही है। वहीं डंपर को सीज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में बच्चे के पिता और बहन भी बाल बाल बचे हैं। वहीं घटना से स्थानीय लोगों में रोष है।