उत्तराखंड भाजपा में गहराता संकट : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत

0
136

दिल्ली (महानाद) : उत्तराखंड में सियासी घमासान जारी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत दिल्ली में केंद्र के नेताओं से मिलने में लगे हैं। सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात कर अब मुख्यमंत्री भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में भाजपा में चल रहे सियासी घमासान को लेकर नड्डा ने अभी कुछ देर पहले गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। वहीं भाजपा के आधे से ज्यादा विधायक और सांसद भी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।

वहीं खबर मिल रही है कि कल सायं 5 बजे देहरादून में सीएम आवास पर विधान मंडल की बैठक बुलाई गई है। बैठक में प्रदेश भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष व मेयर भी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here