उत्तराखंड ब्रेकिंग : धामी को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं एबीवीपी और आरएसएस

0
856

विकास अग्रवाल
देहरादून/दिल्ली (महानाद) : पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में दोबारा सत्ता में आई भाजपा का आलाकमान धामी को ही फिर से उत्तराखंड की कमान सौंपना चाहता है।

बता दें कि पूर्व की उत्तराखंड सरकार के असंतोष को थामने के लिए पिछली बार भाजपा आलाकमान ने 1 के बाद 1 तीन मुख्यमंत्री बदल डाले थे। सबसे पहले त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और उन्होंने लगभग 4.5 साल राज किया। फिर आलाकमान ने पहले उन्हें हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया और फिर तुरंत ही उन्हें हटाकर पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बना दिया। पुष्कर सिंह धामी ने 6 महीने में ही वह काम करके दिखाया कि भाजपा दोबारा उत्तराखंड में सत्तासीन हो रही है।

अब जब भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गये। अब ऐसे में बहुत सारे लोग चाहते हैं कि उत्तराखंड सरकार की कमान एक बार फिर से पुष्कर सिंह धामी को सौंपी जाये। इसके लिए चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी तथा जागेश्वर विधायक मोहन सिंह ने पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं।

उधर सूत्रों के अनुसार एबीवीपी के बड़े पदों पर रहें नेता, राष्ट्रीय सरसहकार्यवाह दत्तात्रेय हसबोले और खुद अमित शाह ने भी पुष्कर सिंह धामी को शपथ लेने को कह दिया है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि धामी एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे और प्रदेश को उन्नति की ओर लेकर जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here