उत्तराखंड कांग्रेस का गैरसैण विधानसभा घेराव में जोशीमठ रहेगा प्रमुख मुद्दा…

0
160

ऋषिकेश। कांग्रेस नेता मोहित उनियाल व उनके साथियों ने जोशीमठ बचाने की मांग को लेकर जोशीमठ से देहरादून की पदयात्रा पर निकले युवाओं से ढालवाला पहुंचने पर मुलाकात की।

रितिक राणा, आयुष डिमरी, अमन बोठियाल, कुनाल सिंह, अभय राणा, मयंक भुजवाण, अभिनीत सिमराक, रितिक हिन्दवाल, सचिन रावत व तुषार धीमान द्वारा पद यात्रा की जा रही है। उनियाल ने कहा की पदयात्रा में निकले युवा प्रेरणास्रोत्र हैं। गढ़वाल का पौराणिक व सांस्कृतिक शहर जोशीमठ धस रहा है व सरकार द्वारा जोशीमठ की उपेक्षा की जा रही है ।

उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा 13 मार्च को गैरसैण विधानसभा घेराव में जोशीमठ प्रमुख मुद्दा रहेगा। युवाओं से मिलने वालों में मोहित उनियाल, नरेश आनंद नौटियाल, महेंद्र भट्ट, करतार नेगी व शुभम काम्बोज मौजूद रहे।