उत्तराखंडः इन कर्मियों के लिए मंहगाई भत्ते का आदेश जारी…

0
119

उत्तराखंड सरकार ने राज्य कर्मचारियों और निकायों समेत विभिन्न उपक्रमों के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। बताया जा रहा है कि वित्त विभाग की तरफ से  इन कर्मियों के लिए मंहगाई भत्ते का आदेश जारी किया गया है। इसके तहत छठे वेतनमान और सातवें वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मियों को महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार जारी आदेश में लिखा है कि राज्य कर्मचारी सहायता प्राप्त शिक्षण सुप्रावित शिक्षण संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों को महंगाई भत्ता का भुगतान 1 जनवरी 2023 से मूल वेतन के अनुमन्य महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 38% को बढ़ाकर 42% प्रतिमाह किए जाने की राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान की है।

बताया जा रहा है कि राज्य वित्त विभाग की तरफ से दो अलग-अलग आदेश किए गए. इसमें राज्य कर्मचारियों, विभिन्न निकायों और उपक्रमों के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिए जाने से जुड़ा आदेश जारी हुआ. छठे केंद्रीय वेतनमान और सातवें वेतनमान का लाभ लेने वाले कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते से जुड़े आदेश में इन कर्मचारियों को 1 जनवरी 2023 से महंगाई भत्ते का लाभ दिए जाने के आदेश किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here