उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने किये 34 प्रवक्ताओं के तबादले

0
3036

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने 34 प्रवक्ताओं के तबादले कर दिये हैं।

संयुक्त निदेशक (सक्षम प्राधिकारी) माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड डॉ. मुकुल कुमार सती ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिये वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा 16 (1) के अन्तर्गत गठित स्थानान्तरण समिति की संस्तुति एवं स्थानान्तरण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में निहित प्राविधानों के अनुसार तथा कार्मिक एंव सतर्कता अनुभाग-2, उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश दिनांक 04 जुलाई, 2024 के अनुसार वार्षिक स्थानान्तरण काउन्सिलिंग के माध्यम से किये जाने के उपरान्त एवं शासनादेश दिनांक 08 जुलाई, 2024 के अनुसार उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा सामान्य शाखा (लेवल-8 वेतनमान रु. 47600-151100) समूह श्गश् में पात्रता सूची के 15 प्रतिशत सीमान्तर्गत कार्यरत निम्नांकित प्रवक्ताओं को अधिनियम 2017 की धारा 17 (1) (क) सुगम क्षेत्र से दुर्गम क्षेत्र में अनिवार्य स्थानान्तरण (सामान्य शाखा) के अन्तर्गत उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-4 के विद्यालय / संस्था से स्तम्भ-5 में अंकित विद्यालय / संस्था में उनके द्वारा काउन्सिलिंग के माध्यम से चयनित विद्यालय में स्थानान्तरित किया जाता है –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here