उत्तराखंड में बिजली बिल जमा करने के लिए की जा रही है नई व्यवस्था

0
9845

देहरादून (महानाद): उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए काम की खबर है। अब बिजली बिल जमा करने के लिए अलग व्यवस्था होने वाली है। बताया जा रहा है कि जल्द ही उपभोक्ताओं को बिल केंद्रों पर लंबी लंबी लाइनों से निजात मिलेगी। ऊर्जा निगम बैंकों जैसे क्योस्क लगाने जा रहा है। जिससे उपभोक्ता 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन बिजली के बिल जमा करा सकें। आइए आपको बताते है कि क्या है क्योस्क व्यवस्था।

मिली जानकारी के अनुसार यूपीसीएल के कुल 27 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इस तरह करीब 16.20 लाख उपभोक्ता ऑनलाइन बिल जमा करा रहे हैं। शेष 10.98 लाख उपभोक्ता अभी भी बिल केंद्रों पर ही पैसे जमा करा रहे हैं। इन 10.98 लाख उपभोक्ताओं की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ही बिल केंद्रों पर क्योस्क की सुविधा बढ़ाई जा रही है। इन क्योस्क का इस्तेमाल बैंकों में मशीन के जरिए पैसा जमा करने वाली मशीन के रूप में उपयोग किया जाएगा। पहले चरण में 25 स्थानों पर इन मशीनों को लगाया जाएगा। जिन बिल केंद्रों पर उपभोक्ताओं की भीड़ अधिक रहती है, वहां इन्हें लगाया जाएगा।

गौरतलब है कि अभी बिजली उपभोक्ता बिजली के बिल केंद्रों पर जमा कराने के साथ ही ऑनलाइन के विभिन्न माध्यमों से बिल जमा करा रहे हैं। डिजिटल प्लेटफार्म के साथ ही नेट बैंकिंग से बिल जमा किए जा रहे हैं। यूपीसीएल की वेबसाइट पर जाकर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान की भी सुविधा है। मौजूदा समय में यूपीसीएल को मिलने वाले सालाना दस हजार करोड़ के राजस्व के भुगतान में से 75 प्रतिशत ही राजस्व ऑनलाइन जमा किया जा रहा है। करीब 60 प्रतिशत उपभोक्ता ऑनलाइन बिल भुगतान कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here