उत्तराखंड : जसपुर की तहसीलदार पूनम पंत सहित 14 तहसीलदार बने डिप्टी कलेक्टर

0
981
Tehsildar's Promotion

विकास अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड सरकार ने काशीपुर की पूर्व तथा वर्तमान में जसपुर की तहसीलदार पूनम पंत सहित 14 तहसीलदारों को पदोन्नति देते हुए उन्हें डिप्टी कलेक्टर बना दिया गया है।

उत्तराखंड शासन के कार्मिक एवं सतर्कता विभाग अनुभाग-1 के सचिव शैलेश बगोली ने उक्त का आदेश जारी करते हुए बताया कि प्रोन्नति कोटे के चयन वर्ष 2022-23 की रिक्तियों के सापेक्ष उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा नियमित चयन के आधार पर की गई संस्तुति कद. 30.5.2023 के क्रम में निम्नलिखित तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर पद पर प्रोन्नत करते हुए कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष के लिए परीवीक्षाकाल पर रखे जाने की अनुमति राज्यपाल उत्तराखंड ने दे दी है –
1. यशवीर सिंह
2. अमृता सिंह
3. विपिन चंद्र पंत
4. नीलू चावला
5. चन्द्रशेखर
6. श्रेष्ठ गुनसोला
7. मंजू राजपूत
8. मुकेश चंद्र रमोला
9. पूनम पंत
10. नवाजिश खलीक
11. शालिनी मौर्य
12. आशीष चंद्र घिल्डियाल
13. मनजीत सिंह गिल
14. अबरार अहमद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here