उत्तराखंड : व्यापारियों की मांग को दरकिनार कर फिर एक सप्ताह के लिए बढ़ा लाॅकडाउन, मिली हल्की छूट

0
109

देहरादून (महानाद) : व्यापारियों की मांग को दरकिनार करते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर से राज्य में 1 हफ्ते के लिए लाॅकडाउन बढ़ा दिया है। अब 15 जून 2021 की सुबह 6 बजे तक लाॅकडाउन लागू रहेगा। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों और व्यापिारियों की खराब होती आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्रदेश के सभी व्यापार मंडलों के माध्यम से व्यापारियांे ने दुकानें खोलने की छूट मांगी थी। लेकिन सरकार ने व्यापारियों की मांग को दरकिनार करते हुए लाॅकडाउन को 1 सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है।
8 जून से 15 जून तक लागू लाॅकडाउन के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान, जिम, कोचिंग, माॅल, रेस्टोरेंट, सिनमा हाॅल आदि बंद रहेंगे। अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी।
राशन, किराने, स्टेशनरी व किताबों की दुकानें 9 व 14 जून को प्रातः 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी।
सरकारी राशन की दुकानें 8 से 15 जून तक प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक खुलेंगी। बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे।
कपड़े, रेडीमेड, खाद्य पैकेजिंग की दुकानें, दर्जी की दुकान, साईकिल की दुकान, औद्योगिक मशीनरी, ड्राईक्लीनिंग की दुकानें व मोटर पाट्र्स की दुकानें 11 जून को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी।
फोटो काॅपी व टिम्बर मर्चेन्ट की दुकानें 9 जून 2021 को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी।
शराब की दुकानें 9, 11 व 14 जून को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी। बार बंद रहेंगे।
बाकी के प्रतिबंध पूर्व की भांति लागू होंगे।
देखिए पूरी गाइडलाइन –
Covid Curfew SOP from 8 to 15 June 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here