Uttarakhand News: सीएम से मिले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी तथा फिल्म अभिनेता अनुपम खेर…

1549
9198

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष  प्रसून जोशी तथा फिल्म अभिनेता  अनुपम खेर ने भेट की उन्होने प्रदेश में फिल्म निर्माण एवं फिल्मांकन से सम्बधित विभिन्न विषयों तथा प्रदेश में फिल्म निर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है।

विभिन्न सुविधाओं पर चर्चा की। उन्होने राज्य की नई फिल्म नीति 2024 को फिल्मों को बढावा देने वाला प्रयास बताते हुए राज्य की फ़िल्म नीति के लिए मुख्यमंत्री  पुष्क़र सिंह धामी का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नई फिल्म नीति से उत्तराखण्ड में फ़िल्मांकन के लिए और अधिक बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में 2024 की फिल्म नीति को मंजूरी दिये जाने के बाद राज्य के पर्यटन स्थलों को देश दुनिया में नई पहचान मिलेगी। नई फिल्म नीति के तहत स्थानीय फिल्मों के लिए दो करोड रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। फिल्मांकन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है ताकि फिल्म निर्माताओं को सुविधा हो। फिल्मों और ओटीटी की शूटिंग पर भी सब्सिडी दी जा रही है। सरकार द्वारा फिल्म उद्योग को उत्साहित करने के लिए कई अन्य योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे कलाकार अपनी प्रतिभा के बल पर फिल्म जगत में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सके इसके भी प्रयास किए जा रहे है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार फ़िल्म निर्माण से जुड़े प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। फ़िल्म निर्माण से राज्य में प्रत्यक्ष रोज़गार की नयी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही राज्य के पर्यटन को नयी मज़बूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि नए शूटिंग डेस्टिनशनों को भी पर्यटन विभाग के सहयोग से चिन्हित कर उनको भी शूटिंग के लिए प्रचारित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिससे फिल्मों के माध्यम से उत्तराखंड के अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों का भी प्रचार हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी 2024 से अभी तक उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद के ऑनलाइन अनुमति सिंगल विंडो सिस्टम के द्वारा मात्र 8 महीनों में 150 से भी अधिक शूटिंग अनुमतियों प्रदान की गई है। उन्होने कहा की राज्य के संरक्षित वन क्षेत्र को छोड़कर उत्तराखण्ड सरकार के अधीन आने वाले विभाग फ़िल्म शूटिंग के लिए कोई शुल्क नहीं लेंगे ऐसा फ़िल्म पालिसी में प्रावधान किया गया है। फ़िल्म पालिसी में उत्तराखंड के अनछुए शूटिंग डेस्टिनेशन को बढ़ावा देने का भी प्रावधान है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड फ़िल्म नीति 2024 में प्रादेशिक भाषा की फ़िल्मों के लिए फ़िल्म प्रोडक्शन पर प्रदेश में किए गये हुए व्यय का 50 प्रतिशत तक सब्सिडी या अधिकतम 2 करोड़ तक, और हिन्दी और भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में आने वाली भाषाओं के लिये फ़िल्म प्रोडक्शन पर प्रदेश में किए गये हुए व्यय का 30 प्रतिशत या अधिकतम 3 करोड़ तक के अनुदान प्राविधान किया गया है।

अभिनेता अनुपम खेर ने उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सरल शूटिंग अनुमति की प्रक्रिया को सराहते हुए, शूटिंग के लिए प्रदेश को संपूर्ण रूप से फ़िल्मकारों के लिए एक फ़िल्म फ्रेंडली डेस्टिनशन बताया। उन्होंने यहाँ फ़िल्म शूटिंग करना बाक़ी प्रदेशों की तुलना में बहुत ही सरल बताया, और स्थानीय लोगो द्वारा की गई सहायता को भी सराहा। उन्होंने नई फिल्म नीति को फ़िल्म निर्माताओं के अनुकूल बताया। फिल्म अभिनेता श्री खेर ने कहा कि उत्तराखण्ड में पिछले कुछ समय से फ़िल्म और वेब सीरीज शूटिंग में तेज़ी आयी है। अभी हाल ही “अनुपम खेर स्टूडियो” की फ़िल्म “तन्वी द ग्रेट” की शूटिंग भी उनके द्वारा लैंसडौन में कि गई जो 36 दिनों में पूर्ण की गई।

इस अवसर उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ एवं महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी भी उपस्थित थे।

 

1549 COMMENTS

  1. Mesothelioma refers to cancer of the mesothelium, which forms a line around certain organs, such as the lungs.
    The most frequent form is pleural mesothelioma
    which is a cancer that occurs on the lining of the lungs.

    My webpage; asbestos, Arnette,

  2. Mesothelioma can affect the lung linings and stomach (peritoneal)
    and the heart. The symptoms usually manifest over time.
    If a patient’s doctor suspects mesothelioma, they may take
    a biopsy to confirm the diagnosis.

    Here is my blog post :: asbestos case

  3. A defense attorney for asbestos Claim can help protect those who’s
    financial security has been affected by exposure to the toxic mineral.
    Compensation could cover medical expenses, funeral and burial costs, loss of quality of life,
    and suffering and pain.

  4. Blue-collar workers and veterans of all branches of the military are at greatest risk.
    The risk increases as the exposure duration and intensity increase.
    Family members of the workers are also at risk.

    Feel free to visit my web page :: asbestos (Felisha)

  5. Kia Ceed Replacement Key Techniques To Simplify Your Daily Life Kia Ceed Replacement Key Trick Every Individual Should
    Know replacement key for kia optima (Kali)

  6. Maxi Cosi Cabriofix Isize Car Seat Tools To Streamline Your
    Daily Lifethe One Maxi Cosi Cabriofix Isize Car Seat Technique
    Every Person Needs To Be Able To maxi cosi cabriofix isize car seat; Joni,

  7. A reputable mesothelioma law firm offers free
    assessment of cases to determine if you are eligible for compensation.
    The top mesothelioma lawyers work on a contingent basis.
    This arrangement maximizes compensation for clients.

    Also visit my webpage … Asbestos Case

  8. Individuals who have been affected need an asbestos case, Matt, attorney to help them
    hold companies responsible for their exposure.

    Often, the manufacturers knew about the link between mesothelioma and asbestos but did not
    take responsibility.

  9. Sectional Couches For Sale Tips To Relax Your Daily Lifethe One Sectional Couches For Sale Trick That
    Should Be Used By Everyone Learn sectional couches for sale
    (Lesley)

  10. A skilled asbestos attorney may help you pursue an action against the individuals responsible for your exposure.
    They can also guide you through a settlement or lawsuit to ensure the best possible outcome.

  11. Mesothelioma is a cancer that is aggressive and that is
    caused by swallowing or inhaling asbestos legal,
    Sallie, fibers.
    The cancer starts in the mesothelium, the lining that
    protects most internal organs.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here