Uttarakhand News: मूल्या गांव के पास स्कूटी खाई में गिरी एक युवक की मौत, दूसरा घायल…

0
229

ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग पर मूल्या गांव के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें दो लोग सवार थे दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। मौके पर पहुंची थाना देवप्रयाग, एसडीआरएफ व्यासी ने घायलो को रेस्क्यू किया था।

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बुधवार देर शाम को श्रीनगर की ओर से दो युवक स्कूटी सर्विस कराकर देवप्रयाग की ओर आ रहे थे तभी बदरीनाथ हाईवे पर मूल्यागांव के समीप स्कूटी अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।

रेस्क्यू टीम ने दोनों को उपचार के लिए 108 सेवा के सहयोग से बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया था। जहां घायल प्रदीप (30) पुत्र गोपाल निवासी ग्राम महड़ की मौत हो गई है। वहीं अनूप पुत्र आलम निवासी उमरासू जनपद पौड़ी का उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है उसके एक पैर में फ्रेक्चर है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here