देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड रोडवेज को हाईटेक करने का प्लान बना लिया है। अब बसों में बिना टिकट यात्रा करने वाले तुरंत ही पकड़े जाएंगे। इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम बसों में सभ्ज्ञी आधुनिक यंत्र लगाने जा रहा है।
आपको बता दें कि अब उत्तराखंड रोडवेज की बसों में सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (सास) प्लेटफॉर्म के तहत जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे और ई-टिकटिंग मशीन लगने जा रहे हैं। अब जहां जीपीएस बस की लोकेशन के बारे में बतायेगा तो वहीं बसों में यात्रियों की संख्या की जानकारी ई-टिकट मशीन के जरिए पता चल जायेगी। अब अधिकारी सीसीटीवी कैमरे से देख पायेंगे कि बस में कितने यात्री सवार हैं। बसों की दूरी और तेल के इस्तेमाल की जानकारी भी विभाग को मिल जायेगी जिससे प्लेटफॉर्म तेल की चोरी पर भी शिकंजा कसेगा। इसके लिए परिवहन निगम के मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।