उत्तराखंड : एसयूवी पर गिरा पत्थर, हो गई चकनाचूर

0
210

उत्तरकाशी (महानाद) : मनेरा बाईपास रोड पर एक एसयूवी के ऊपर पत्थर गिरने से बुरी तरह से चकनाचूर हो गई।

बता दें आज दोपहर लगभग 3.15 बजे डीसीआर उत्तरकाशी द्वारा यातायात पुलिस को सूचना दी गई कि मनेरा बाईपास रोड पर पहाड़ी से पत्थर आने के कारणउत्तरकाशी से देहरादून की ओर जा रही एक एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही एसआई यातायात हरीश फर्त्याल व कां. अशोक जुयाल तत्काल मौके पर पहुंचे और मौके पर एक एसयूवी वाहन संख्या यूके 07 बीजेड-2071 पहाड़ी से पत्थर आने के कारण बुरी तरह से चकनाचूर हो गयी थी। पुलिस ने स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से तत्काल रेस्क्यू कार्य चलाकर कार सवार घायल व्यक्ति नागेन्द्र पंवार (32 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र सिंह पंवार निवासी मेन मार्केट, बाड़ाहाट, उत्तरकाशी को अपने सरकारी वाहन से इलाज हेतु जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया। घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here