मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चीन समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने से केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के बाद उत्तराखंड भी निगरानी बढ़ाने के साथ जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए जिलों को निर्देश जारी किए हैं। जिससे कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लग सके। बताया जा रहा है कि राज्य में अभी तक ओमिक्रॉन के पुराना स्वरूप का प्रभाव है। वायरस का नया वेरिएंट नहीं मिला है।
बताया जा रहा है कि चीन से लेकर दुनिया के कई देशों में कोरोना का कहर बरपा हुआ है। बीते 24 घंटे में दुनियाभर में 1300 से अधिक मौतें हुई हैं। इस बीच भारत भी अलर्ट मोड पर है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना की आंशका को देखते हुए इससे जुड़ी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे।