उत्तराखंडः ड्यूटी पर तैनात सेना के जवान की मौत, लेह लद्दाख में थे तैनात…

0
183

Uttarakhand News: उत्तराखंड के लिए सरहद से बुरी खबर आई है। लेह लद्दाख में तैनात सेना के जवान की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ निवासी आईटीबीपी के जवान नरेंद्र सिंह बसनायत की लेह लद्दाख में हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। उनकी मौत की खबर से गांव सहित प्रदेश में शोक की लहर है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चौड़मन्या के रहने वाले नरेंद्र सिंह बसनायत श्रीनगर में आईटीबीपी की 21वीं बटालियन में कार्यरत थे। इन दिनों लेह लद्दाख का तापमान माइनस में चल रहा है। वह आईटीबीपी में इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि बीते दिनों एकाएक उनके सीने में दर्द हुआ। इसके बाद साथी आईटीबीपी के कर्मी उनको अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि जवान की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया है।गुरुवार यानी आज जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाए जाने की संभावना है। जवान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट पर किया जाएगा।