उत्तराखंडः पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड का प्रकोप, ऐसा रहेगा अगले चार दिन मौसम…

0
260

Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। प्रदेश में जहां पहाड़ों पर बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले चार दिन कड़ाके की ठंड पड़ने और तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है। जिससे कोहरे और शीतलहर के चलते कहीं कहीं कोल्ड डे की स्थिति भी बनी रहेगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य के मैदानी इलाकों में आगामी 6 जनवरी तक घना कोहरा तथा प्रचंड शीतलहर का दौर जारी रहेगा जिसको लेकर ऑरेंज तथा येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, रुड़की और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने की संभावना है।  बताया जा रहा है कि राज्य में 7 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। तो वहीं 8 जनवरी को राज्य के पर्वतीय जनपदों उत्तरकाशीस, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

बताया जा रहा है कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री लुढ़क गया है।  मौसम विभाग की माने तो 8 जनवरी तक कुछ इसी तरह मौसम बना रहेगा अगले दो-तीन दिन ठंड में और बढ़ोतरी होने के आसार है। बढ़ती ठंड और मैदान में घने कोहरे के साथ शीतलहर के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं।