उत्तराखंडः इस मुद्दे पर रातभर चला सभासदों का धरना, पालिकाध्यक्ष ने कही ये बात…

0
233

नैनीताल। पालिका बोर्ड बैठक में प्रस्तावों पर सहमति बनने से सोमवार रातभर चला सभासदों का धरना मंगलवार को खत्म हो गया। अब डीएसए पार्किंग का ठेका साल 2023 तक रहेगा। पालिकाध्यक्ष ने सभी प्रस्तावों को पारित करने की बात कही।

मंगलवार को पालिका बोर्ड बैठक हंगामेदार रही। सभासदों ने डीएसए मैदान की पार्किंग का ठेका 2024 तक करने पर सवाल किए। सभासदों ने कहा कि उनका कार्यकाल 2023 में समाप्त हो रहा है और पालिका ने पार्किंग का ठेका मार्च 2024 तक कर दिया। सभासदों ने ठेका होने से पहले दुर्गा पूजा के लिए दुकानें बनाने आदि मुद्दों पर जवाब मांगा।

24 घंटे धरना-प्रदर्शन के बाद सभासदों को प्रस्तावों का जवाब न मिलने पर मंगलवार शाम आवागढ़ के सभासद राजू टांक ने आमरण अनशन का एलान कर दिया। पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, पालिका ईओ अशोक कुमार वर्मा, कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी, लेखाधिकारी दीपक ने रायशुमारी की। फिर पालिका सभासदों को प्रस्ताव पढ़कर इनके पारित होने की जानकारी