उत्तराखंडः इन अधिकारियों- कर्मियों को मिलेगा मंहगाई भत्ता, आदेश जारी…

0
264

उत्तराखंड में शासन ने परिवहन निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी चालकों, परिचालकों को बड़ी सौगात दी है। बताया जा रहा है कि शासन ने इन कर्मियों और अधिकारियों के महंगाई भत्ता में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की है। जिसके आदेश जारी किए गए है। अब इनकी सैलरी बढ़ कर आएगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने महंगाई भत्ता में चार प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि अब निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों को एक सितंबर से 38 प्रतिशत के बजाए 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इतना ही नहीं शासन ने संविदा, आउटसोर्स, विशेष श्रेणी चालक, परिचालक की पारिश्रमिक दरें बढ़ाई हैं। ये बढ़ोतरी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के हिसाब से की गई है। यह दरें एक सितंबर से लागू होंगी।

बताया जा रहा है कि रिवहन निगम के कर्मी लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे, कर्मियों की मांग को पूरा करते हुए जिसके बाद निगम के निदेशक मंडल की 22वीं बैठक में मानदेय बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई थी।अब इसका आदेश जारी कर दिया गया है। निगम के इस फैसले करीब छह हजार कर्मचारी, अधिकारी लाभान्वित होंगे।

इतनी हुई बढ़ोतरी

  • मैदानी मार्ग पर चालकों को 3.04 के बजाए 3.12 रुपये प्रति किमी,
  • परिचालकों को 2.57 के बजाए 2.64 रुपये प्रति किमी
  • पर्वतीय मार्गों पर चालकों को 3.55 के बजाए 3.65 रुपये प्रति किमी
  • परिचालकों को 3 के बजाए 3.10 रुपये प्रति किमी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here