उत्तराखंडः इस आईएएस अफसर ने संभाली वन विभाग की बड़ी जिम्मेदारी…

0
120

Uttarakhand News: उत्तराखंड वन विभाग से बड़ी खबर आ रही है। शासन ने वरिष्ठ आईएएस अफसर अनूप मलिक को वन विभाग की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बताया जा रहा है कि शासन ने डीपीसी के बाद अनूप मलिक को प्रभारी हॉफ बनाया है। आज उन्होंने अपना चार्ज संभाल लिया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून 1986 बैच के आईएएस अफसर अनूप मलिक अब उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया बन गए है। डीपीसी पर मुख्यमंत्री की अंतिम मुहर लगने तक अनूप मलिक को प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी दे दी गई है।मंगलवार को उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख यानि हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स (हॉफ) का कार्यभार संभाल लिया।

रिपोर्टस की माने तो शासन में डीपीसी होने के बाद अब इसके अंतिम अनुमोदन के लिए फाइल मुख्यमंत्री के पास भेजी जाएगी। जिसके बाद प्रदेश में वन विभाग के मुखिया की स्थाई नियुक्ति हो सकेगी। राज्य में इस प्रक्रिया के पूरा होने तक प्रभारी के तौर पर अनूप मलिक काम करेंगे।

बताया जा रहा है कि अनूप मलिक को विनोद कुमार सिंघल का स्थान दिया गया है। वह गत 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए थे। तबसे ये कुर्सी खाली थी। अनूप मलिक फिलहाल महकमे में एक बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन अब अनूप मलिक को उनकी वरिष्ठता के आधार पर प्रभारी हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की जिम्मेदारी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here