उत्तराखंडः पुलिस विभाग सहित इन दो विभागों में हुुए कर्मियों के तबादले, आदेश जारी…

0
112

Transfer: उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर में पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने आधी रात में कई प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों के तबादले किए हैं। जिसकी सूची जारी की गई है। वहीं शासन ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड के अधीन जिला सूचना कार्यालय कार्यालय में तैनात कार्मिकों के ट्रांसफर किए है।आइए जानते है किसे मिली कहां तैनाती…

जानें किसे मिली कहां तैनाती

  • खटीमा के निरीक्षक नरेश चौहान को बाजपुर का कोतवाल
  • इंस्पेक्टर प्रकाश दानू को खटीमा
  • इंस्पेक्टर आशुतोष को थाना आईटीआई से जसपुर,
  • प्रवीण कोश्यारी बाजपुर से थाना आईटीआई,
  • भारत सिंह पीआरओ एसएसपी को प्रभारी एसओजी ऊधमसिंह नगर,
  • विजेंद्र शाह प्रभारी एसओजी से प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैंप,
  • सुंदरम शर्मा थाना ट्रांजिट कैंप से प्रभारी निरीक्षक किच्छा
  •  धीरेंद्र कुमार को किच्छा से पीआरओ एसएसपी
  • उपनिरीक्षक राजेश पांडेय को गदरपुर से प्रभारी एएनटीएफ,
  • भुवन जोशी को प्रभारी एसओजी काशीपुर से थानाध्यक्ष गदरपुर
  • जसवीर चौहान को प्रभारी एएनटीएफ से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय

वहीं शासन ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड के अधीन जिला सूचना कार्यालय कार्यालय में तैनात कार्मिकों के ट्रांसफर क जारी आदेश में लिखा है कि कार्यालय में तैनात कार्मिकों के ट्रांसफर शासकीय कार्य हेतु जनहित में उनके स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से किए गए हैं। जिला सूचना अधिकारी गोविंद सिंह बिष्ट जो बागेश्वर में तैनात थे उनका स्थानांतरण जिला कार्यालय पिथौरागढ़ किया गया है

जबकि कुमारी जानकी जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़ से सूचना निदेशालय देहरादून भेजी गई है साथ ही कृपाल लाल टम्टा अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी जिला सूचना कार्यालय नैनीताल से जिला सूचना कार्यालय पिथौरागढ़ को भेजे गए हैं सुरेंद्र कुमार अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी जिला सूचना कार्यालय उत्तरकाशी से जिला सूचना कार्यालय बागेश्वर में उनका स्थानांतरण किया गया है जबकि सुरेंद्र कुमार कनिष्ठ सहायक जिला सूचना कार्यालय पिथौरागढ़ से जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में नवीन तैनाती दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here