देहरादून (महानाद): शिकायतें मिलने के बाद उत्तराखंड परिवहन आयुक्त ने सचल दलों में तैनात 14 परिवहन अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं।
तबादला आदेश जारी करते हुए परिवहन आयुक्त बृजेश कुमार संत ने अपने आर्डर में कहा कि परिवहन विभागान्तर्गत स्थापित चैकपोस्टों को दिनांक 01.12.2021 से समाप्त किये जाने के पश्चात 14 सचल दलों एवं 10 इन्टरसेप्टर दलों का गठन करते हुए चैकपोस्टों पर तैनात परिवहन कर अधिकारियों को निकटवर्ती सचल दलों एवं इन्टरसेप्टर दलों पर स्थानान्तरित किया गया है।
उक्त दलों में तैनात परिवहन कर अधिकारियों की एक ही जनपद/कार्यक्षेत्र में तैनात होने के कारण उनके विरुद्ध विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उक्त के दृष्टिगत स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा-18 (4) में विहित प्राविधानानुसार प्रशासनिक आधार पर कार्यहित/जनहित में निम्नलिखित परिवहन कर अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख कॉलम-3 में उल्लिखित कार्यस्थल से कॉलम-4 में उल्लिखित कार्यस्थल पर स्थानान्तरित किया जाता हैः-
जसपुर सचल दल में तैनात जगदीश चन्द्र को बागेश्वर इन्टरसेप्टर तथा नन्दन प्रसाद आर्य को आरटीओ पौड़ी भेजा गया है। वहीं आरटीओ कार्यालय रुद्रप्रयाग में तैनात प्रमोद कर्नाटक को जसपुर सचल दल में भेजा गया है। देखें पूरी लिस्ट –